Narkanda tour itarnity।Snow storm challenges in Himachal pradesh

For narkanda tour itarnity you can call, Local guide –

Ansu dogra, contact number-08628849257,09459007240

Narkanda tour itarnity and our story.

जब हम सो कर उठे तो हल्की सुबह हो चुकी थी और बर्फ हमारी बालकनी में थी। हल्की स्नोफॉल हो रही थी हमारी खुशी का ठिकाना नहीं था। हमको लगा जिसके लिए हम आए थे वह मिल चुका है ,फिर हम थोड़ा नाश्ता करके ऊपर गए तो लोग होटल खाली करके बाहर भाग रहे थे ।छोटे बच्चे रो रहे थे तो हमें हल्का सा डर लगा कि ,आखिर सब जा क्यों रहे हैं ।उसके बाद पता चला कि मौसम खराब है जिसकी वजह से लोग फंसने के डर से प्राइवेट टैक्सी करके वहां से निकल रहे थे। ।उसके बाद हम रूम पर आए और मौसम और तूफान देखकर अगले दिन का भी होटल बुक कर लिए, क्योंकि weather.com पर दूसरे दिन का मौसम भी खराब दिखा रहा था ।थोड़ी सी मेरी तबीयत खराब हो चुकी थी चला नहीं जा रहा था जो snow storm वह डरावना था लगभग 1:00 बजे हमने फिर से कोशिश की होटल से बाहर निकलने की बर्फीले तूफान के बीच लोकल लोगों से बात किए ।



तो पता चला कि यहां मौसम खराब होता है तो रास्ते कई दिन के लिए बंद हो जाते हैं और मौसम सही होने के बाद भी गाड़ियां नहीं चलती | हमसे वहां खड़ा नहीं हुआ जा रहा था, हमें और ज्यादा घबराहट और डर लगा और Narkanda trip बजट के ऊपर जाता दिख रहा था। और हमारे पैसे भी खत्म होने को थे हम दूसरी बार होटल रूम पहुंचे और डर और गुस्से से भर गए ।हम लोगों को वहां से चले जाने का प्रयास करना चाहिए थोड़े से लड़ते झगड़ते मैंने फिर से Hotelसे बाहर निकलने का फैसला किया बहुत तेज हवा चल रही थी | बाहर निकलते तो एटीएम से पैसा निकालें और हल्का सा तूफान रुक जाएगा लेकिन उस समय तक पूरा होटल खाली हो चुका था लाइट जा चुकी थी, हमारी भूख और प्यास खत्म हो चुकी थी | इस परिस्थिति में अब हमें मौसम साफ होता नहीं दिखा रहा था हमने कहा रुकते हैं ।मौसम निकलते ही निकलेंगे और लोगों ने बताया मार्केट बंद हो जाएगी आप लोग अपने होटल लौट जाए, वरना यहां पर आप परेशान हो जाएंगे | जब बर्फीली हवा चलती है तो कुछ नहीं दिखाई देता हमारे चारों तरफ सिर्फ डर था और उस समय कुछ नहीं था लगा कि वहां हमने गलती कर दी । फिर हम सोचने लगे कि हम ऐसी जगह नहीं जाना चाहिए था ऐसी जगह पर फिर 4:00 बजे शाम को होटल पहुंच कर lunch का ऑर्डर देकर बैठ गए और हम डर से ऐसे थे| हमारे ऊपर हम खुद ही हंस रहे थे कि हमने बहुत बड़ी गलती कर दी।

Narkanda tour itarnity।Snow storm challenges in Himachal pradesh

लेकिन बीच में जब थोड़ी सी Snowfall हुई थी तो हम लोगों ने बर्फ का इंजॉय किया और जैसे भी बर्फबारी तेज हो गई हम अपने होटल की ओर निकल गया | मैंने फिर से होटल से निकलने का फैसला किया बहुत तेज बर्फीली हवा चल रही थी सीढ़ियों पर फिसलन भी थी | हमने प्राइवेट टैक्सी वाले से बात की थी वह ₹4500 में नीचे छोड़ने को तैयार था हमने होटल आकर Bag पैक्स करना शुरू किया | फिर लगा पैसे तो इतने नहीं हैं हमारे पास हमने फिर से बाहर निकले और एटीएम ढूंढते ढूंढते पैसे निकाल ले और हल्का सा तूफान लग रहा था लेकिन उस समय तक पूरा होटल खाली हो चुका था लाइट जा चुकी थी| ऐसी थी एडवेंचरस हमारी Narkanda tour itarnity |

उसके बाद खाना खाकर हम सो गए ।हर पल जैसे महीनों के बराबर था जिंदगी में क्या गलतियां कर रहे थे सब रिवाइंड हो रहा था | सिर्फ दो लोग होटल में थे जो वहां पर काम करते थे कर्मचारी थे ।और उसके अलावा हम दो लोग थे ,उनको देखकर थोड़ी सी हिम्मत आती थी कि कोई तो है होटल में और नेट पर सर्च करते थे कि मौसम कब सही होगा रात के लगभग 2:00 बजे तक हम सो नहीं पाए थे ।आंधी चल रही थी और लाइट आ जा रही थी हमें अपनी गलतियां याद आ रही थी और घर की भी याद आ रही थी । हमने डिसाइड किया कि अब अगला टूर अनप्लान नहीं करेंगे और मौसम खराब होने पर नहीं निकलेंगे।उसके बाद हम सो चुके थे यह दिन हमारा डर गुस्सा और दुख में भीतर लेकिन थोड़ी सी हिम्मत कि हमने एक दूसरे का साथ देने का |

ऐसी थी एडवेंचरस हमारी Narkanda tour itarnity

Leave a Comment